23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दंपती की हत्या

कुड़ू(लोहरदगा) : कैरो थाना क्षेत्र के तोडांग गांव में शुक्रवार दोपहर भूमि विवाद में तीन अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दी. पति की मौत स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी, जबकि पत्नी की मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक […]

कुड़ू(लोहरदगा) : कैरो थाना क्षेत्र के तोडांग गांव में शुक्रवार दोपहर भूमि विवाद में तीन अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दी. पति की मौत स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी, जबकि पत्नी की मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के पुत्र करमू पहान से पूछताछ की. करमू ने बताया कि दोपहर में पिता दयाल पहान उर्फ पूरन पहान, मां चनामुनी देवी अपने घर के बाहर जेनरेटर बना रहे थे.
इस बीच मोटरसाइकिल से तीन लोग पहुंचे. उन्होंने पिता से गोबर खाद के रेट के बारे में पूछा. उन्होंने जब कहा कि गोबर खाद अभी नहीं है. खाद दूसरी जगह ट्रैक्टर से गिराया जा रहा है. इसके बाद अचानक तीनों मोटरसाइकिल से उतरे और पहले पिता को गोली मार दी. इसके बाद दूसरी गोली मां चनामुनी देवी को मारते हुए मोटरसाइकिल से भाग गये.
आनन-फानन मे दयाल को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
29 एकड़ जमीन पर है विवाद
मृतक के पुत्र करमू पहान ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों से 29 एकड़ जमीन का विवाद कोर्ट मे चल रहा है . पिछले दिनों डोभा निर्माण को लेकर भी गांव के कुछ लोगो से विवाद हो गया था. घटना का कारण भूमि विवाद है. जिसके साथ विवाद था, उन्हीं लोगों ने इसे आधार बनाकर हत्या करायी है. घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, कैरो थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, कुड़ू थाना के खंतर हरिजन , बी के दीक्षित मौके पर पहुंचे एंव पुरे मामले की जांच कर रहें हैं. इधर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा भी कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें