लोहरदगा : समाजसेवी सह लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखदेव भगत के पिता गंधर्व भगत की नौवीं पुण्य तिथि के मौके पर उनके आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने गंधर्व भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. ज्ञात हो कि गंधर्व भगत समाजसेवी थे.
स्वतंत्रता आंदोलन में भी उनका योगदान था. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में महत्मा गांधी ने रामगढ़ में अधिवेशन किया था. उस समय गंधर्व भगत अपने दोस्तों के साथ साइकल से रामगढ़ अधिवेशन में शामिल हुए थे और देश की सेवा करने का संकल्प लिये थे.
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुबोध राय, जिला कांग्रेस महासचिव धनंजय नाथ शाहदेव, सहादत हुसैन, मोहन दूबे, विशाल महेंद्रू, बीके बालाजिनप्पा, सामूल अंसारी, विजय चौहान, खलिल अंसारी, सदरूल अंसारी, सुबोध साहु, सुधीर अग्रवाल, अनिल कुमार, पवन गौतम, शाहिद अहमद वेलू, संजय वर्मन, मुकेश दुबे, फादर नेम्हस एक्का, ताहिर अंसारी, बालमोहन साहू, शिव कुमार भगत, सुदीप तिग्गा, सज्जाद खान, समीद खान, एस सुजाउदीन राजा,, मनोज साहु, हैदर अंसारी, गणेश लोहरा, रविंद्र कुमार सिंह जगमनी तिग्गा, लाल विकास शाहदेव, दयानंद उरांव, मुर्तिकार दिलेश्वर लोहरा मौजूद थे.