Advertisement
प्रशिक्षण को लगन से करें
लोहरदगा : सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत के मकुंदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सात दिवसीय बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रबेश सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाएं इस प्रशिक्षण […]
लोहरदगा : सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत के मकुंदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सात दिवसीय बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण शुरू हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रबेश सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाएं इस प्रशिक्षण को लगन से करें एवं आजीविका के रूप में अपना कर अपने आय में वृद्धि करें.
उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं. उन्होंने ब्रिड का चयन, रखने की जगह, चारा किस प्रकार का दें जिससे बकरी का ग्रोथ हो सके आदि की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एलजीएसएस संस्था के सचिव सीपी यादव ने कहा कि प्रशिक्षण लगन से करें एवं प्रशिक्षण में बताये गये महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से सुनें और उसे प्रयोग में लें.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बकरी गांव में ज्यादा से ज्यादा मर जाती हैं जिससे बहुत नुकसान होता है. इसी के मद्देनजर नाबार्ड एवं एलजीएसएस महिला समूह को बकरी पालन का प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मौके पर समन्वयक धीरेंद्र कुमार ने बकरी पालन से संबंधित विभिन्न बातों की जानकारी महिलाओं को दी. मौके पर अनिता कुमार ,बीमा, पूनम, फूल महिला समूह की महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement