17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

.उग्रवादियों की तबाही मचाने के इरादों को पुलिस ने किया नाकाम, हुसरू जंगल से लोहरदगा : जिले में बड़े उग्रवादियों के समर्पण के बाद पुलिस उग्रवाद प्रभावित इलाकों में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. बगड़ू थाना क्षेत्र के […]

.उग्रवादियों की तबाही मचाने के इरादों को पुलिस ने किया नाकाम, हुसरू जंगल से
लोहरदगा : जिले में बड़े उग्रवादियों के समर्पण के बाद पुलिस उग्रवाद प्रभावित इलाकों में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
बगड़ू थाना क्षेत्र के हुसरू जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस कप्तान कार्तिक एस के नेतृत्व में छापामारी की गयी़ एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर उस इलाके में लैंड माइन और विस्फोटकों का जखीरा छुपा रखा है. पुलिस लगातार छापामारी कर उन सामान बरामद कर रही है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की मंशा पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी.
यदि उग्रवादी अपनी मंशा में कामयाब हो जाते तो बड़ी तबाही मच सकती थी. लोहरदगा पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है तथा उनके सफाया के लिए लगातार प्रयासरत है. जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष छापामारी अभियान नेत्र -2 एसपी अभियान के नेतृत्व में गठित कर जिला पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से पेशरार क्षेत्र के लिए निकला था. अभियान के दौरान ही शनिवार सुबह छह बजे ग्रामीणों से प्राप्त गुप्त सूचना पर छापामारी दल ने विस्फोटक पदार्थ तथा इन्हें विस्फोट कराने में प्रयोग किये जाने वाले सामान बरामद करने में सफलता मिली.
पुलिस का मनोबल बढ़ा
विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस का मनोबल और बढ़ा है. इस छापामारी अभियान में एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मनोज गुप्ता, एसपी अभियान विवेक ओझा, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, किस्को अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, बगड़ू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, पेशरार ओपी प्रभारी जगलाल मुंडा, गंगा राम मुर्मू, सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आरबी फिलिप, सहायक समादेष्टा नीरज शाही, सहायक समादेष्टा डीके राय मौजूद थे.
बरामद सामान
छापामारी में केन बम आइइडी 53 पीस वजन 500 ग्राम, कंटेनर बम आइइडी एक पीस वजन 10 किग्रा, कोडेक्स वायर 10 बंडल वजन 10 किलो ग्राम, विस्फोटक बनाने का पाउडर 50 किलोग्राम, विस्फोटक बनाने में प्रयाेग होने वाला रसायन लगभग 15 लीटर, गैस वेल्डिंग सह कटर मशीन एक पीस,लंबा वाला गैस सिलिंडर पाइप लगा हुआ एक पीस सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें