23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध व उग्रवाद मुक्त होगा जिला

किस्को-लोहरदगा : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लोहरदगा जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद अजय मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग 2017 सीजन-2 का शुभारम्भ किस्को थाना के मीडिल स्कूल मैदान में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन के एके विद्यार्थी, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने किया. मौके पर ग्रुप ए का उद्घाटन मैच […]

किस्को-लोहरदगा : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लोहरदगा जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद अजय मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग 2017 सीजन-2 का शुभारम्भ किस्को थाना के मीडिल स्कूल मैदान में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन के एके विद्यार्थी, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने किया. मौके पर ग्रुप ए का उद्घाटन मैच किस्को टाइगर्स थाना टोली बनाम रॉयल चैलेंजर्स सेमरडीह के बीच खेला गया, जिसमें विजेता किस्को टाइगर्स थाना टोली रही, उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स सेमरडीह रहा. इसी तरह ग्रुप बी का मैच नाईट राइडर्स नारी नवाडीह बनाम डेयर डेविल नवाडीह के बीच खेला गया, जिसमें नाइट राइडर्स नारी नवाडीह विजेता एवं डेयर डेविल नवाडीह उप विजेता रहा.
ग्रुप ए का दूसरा मैच हीरो होन्दगा बनाम ग्रुप ए का उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स सेमरडीह के बीच में खेला गया, जिसमें हीरो होन्दगा विजेता घोषित हुआ, वहीं उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स सेमरडीह को घोषित किया गया. साथ ही चौथा मैच डेयर डेविल नवाडीह बनाम टाइगर्स क्लब बाला टोली के बीच मुकाबला हुआ. इसमें डेयर डेविल नवाडीह विजेता एवं उप विजेता टाइगर्स क्लब बाला टोली रहा. पांचवा मैच हीरो होन्दगा बनाम रॉक स्टार किस्को के बीच खेला गया, जिसमें हीरो होन्दगा के टीम ने रॉक स्टार को हराकर विजेता बना. उप विजेता रॉक स्टार की टीम रही. अंतिम मैच टाइगर्स क्लब बाला टोली बनाम कोबरा कोचा के बीच में खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में टाइगर्स क्लब बाला टोली की टीम विजेता रही वहीं उप विजेता कोबरा कोचा का टीम रही. इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि खेल से जहां शारीरिकएवं मानसिक विकास होता है, वहीं समाज की मुख्य धारा से भटक गये लोगों को वापस मुख्य धारा में लाने का यह एक स्वर्णिम मौका है.
लोग इसका लाभ उठायें. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें तराशने की. ग्रामीण इलाकों में एक से बढ़कर एक हुनरमंद लोग हैं. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी गत वर्ष बंदूक छोड़ो बालीबाल खेलो का भव्य आयोजन किया गया था. जिसका काफी सकारात्मक परिणाम सामने आया था. अब फिर यह आयोजन सीजन-2 के रूप में किया जा रहा है. और इसमें जिस तरह लोगों की भागीदारी बढ़ी है और लोगों का उत्साह दिखायी दे रहा है, उससे ये निश्चित है कि आने वाले दिनों में लोहरदगा जिला अपराध एवं उग्रवाद मुक्त जिला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें