लोहरदगा : बड़े शहरों के बराबर होल्डिंग टैक्स लोहरदगा नगर पर्षद क्षेत्र में भी लगाये जाने के बाद बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सरकार को होल्डिंग टैक्स कम करने संबंधी पत्र प्रेषित किया गया. जिसके आधार पर नगर विकास द्वारा एसडीओ एवं सीओ को जांच कर होल्डिंग टैक्स निर्धारण का जिम्मा दिया गया. पदाधिकारियों द्वारा जांच के बाद लोहरदगा में होल्डिंग टैक्स तीन श्रेणी में बांटते हुए 7.80 रुपये तय किया गया. कुछ छूट भैये नेता आम लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं.
ये बातें नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले 32 रुपये स्क्वायर फीट होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया गया था, जिसके बाद 12 रुपये होल्डिंग टैक्स निर्धारित किया गया. अन्य शहरों की अपेक्षा लोहरदगा में होल्डिंग टैक्स अधिक होने के मामले को मैंने नगर विकास के पास भेजा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद स्वतंत्र इकाई है और मैंने बोर्ड की बैठक में निर्णय लेकर होल्डिंग टैक्स कम करने की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स 7.80 रुपये निर्धारित किया गया, उसमे दो प्रतिशत लेस कर होल्डिंग टैक्स मकान मालिकों को देना है. उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स पूरे मकान का नहीं देना पड़ता. इसमें सीढ़ी रूम, बाथरूम एवं पूजा घर होल्डिंग टैक्स से फ्री होता है. श्री एक्का ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नगर भवन का निर्माण कार्य खादगढ़ा में चार करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 11 हजार स्कवायर फीट में कराया जायेगा. यह नगर भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.