Advertisement
सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत दल पुणे रवाना
लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप में कार्यक्रम आयोजित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के करीब दो हजार युवक-युवतियों का चयन नौंवी जनजातीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए किया गया है. इनका चयन झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से किया गया है, जिन्हें देश के 10 मुख्य शहरों में एक सप्ताह के […]
लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन कैंप में कार्यक्रम आयोजित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के करीब दो हजार युवक-युवतियों का चयन नौंवी जनजातीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए किया गया है.
इनका चयन झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से किया गया है, जिन्हें देश के 10 मुख्य शहरों में एक सप्ताह के भ्रमण के लिए भेजा गया. सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से जिला से 70 आदिवासी जनजाति के युवक-युवतियों का चयन कर चार टीम बना कर बड़ोदरा, चेन्नई, पुणे एवं बेंगलुरु के लिए भेजा गया. युवक-युवतियों के दल को सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
टीम के सदस्यों को विभिन्न शहरों की संस्कृति, विकास, व्यवस्था एवं पर्यटन स्थल काे देखने का मौका मिलेगा. साथ ही वहां के लोगों से मिलने-जुलने एवं एक-दूसरे को जानने एवं समझने का अवसर भी मिलेगा. इसी क्रम में पुणे के लिए चयनित टीम भेजी गयी.
पुणे टीम को रवाना करने के पूर्व 158 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश चौहान ने टीम में शामिल सदस्योें को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी 2017 को तीसरी टीम चेन्नई एवं अंतिम टीम चार फरवरी 2017 को बेंगलुरु के लिए भेजी जायेगा. मौके पर नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक ललिता कुमारी, सीआरपीएफ के सुरेश उरांव सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement