Advertisement
तीन बाल श्रमिक छुड़ाये गये
लोहरदगा : श्रम अधीक्षक दीप्ति लॉरी तिर्की, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुड़ू रामेश्वर शुक्ला के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित चतरा मिष्टान भंडार एवं रूना स्वीट्स में छापामारी की गयी. इन दोनों होटलों में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था. चतरा मिष्टान भंडार से टीम ने […]
लोहरदगा : श्रम अधीक्षक दीप्ति लॉरी तिर्की, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुड़ू रामेश्वर शुक्ला के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित चतरा मिष्टान भंडार एवं रूना स्वीट्स में छापामारी की गयी. इन दोनों होटलों में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था. चतरा मिष्टान भंडार से टीम ने करण कुमार तथा अर्जुन लोहार को बरामद किया. दोनों बच्चे ग्राम बेलवा बिहार के रहने वाले हैं.
रूणा स्वीट्स से सेन्हा थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी ललित उरांव को बरामद किया गया. तीनों नाबालिग बच्चों को श्रम अधीक्षक द्वारा बाल कल्याण समिति को सौंपा जायेगा. श्रम अधीक्षक ने बताया कि होटल मालिकों को तत्काल बाल श्रम कराने के आरोप में 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा तथा होटल मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बाल श्रम कराने वाले को छह महीने से दो साल तक की सजा तथा 20 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement