Advertisement
स्वच्छता रथ रवाना : 18 अगस्त तक पेयजल स्वच्छता विभाग का चलेगा विशेष अभियान
लोहरदगा : पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 10 से 18 अगस्त तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर समाहरणालय परिसर से सातों प्रखंडों के लिए स्वच्छता रथ को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि इसके तहत पंचायत स्तर […]
लोहरदगा : पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 10 से 18 अगस्त तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर समाहरणालय परिसर से सातों प्रखंडों के लिए स्वच्छता रथ को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. रात्रि चौपाल लगाया जायेगा. पहले चरण में तीन दिनों तक 23 पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे. शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता संबंधी जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है.
खुद से शौचालय निर्माण के लिए लोगों को उत्साहित करना और शौचालय का निर्माण कराना भी है. शौचालय निर्माण के उपरांत उसका उपयोग लोग करें, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बेसलाइन सर्वे 2012 को भी अद्यतन करने की प्रक्रिया इस दौरान पूरी की जायेगी. शेष 43 पंचायतों में दूसरे और तीसरे चरण में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जो क्रमश: 13 से 15 अगस्त और 16 से 18 अगस्त को होगा.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला को शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर पूरे जिले मे काम किया जा रहा है. प्रथम चरण में कुडू एवं कैरो प्रखंड में यह काम लगभग पूरा हो गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मार्च माह तक लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग आवश्यक है.
मौके पर सहायक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, गोविंद कच्छप, कनीय अभियंता जहींद्र भगत, पंकज पिंगुआ, सचिंद्र मोहन झा, पंचम राम चौरसिया, अखिलेश सिंह, रोहित भगत, मो असलम, अरविंद कुमार, संजय कुमार, रविशंकर मंडल, नितिन कुमार व नवीन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement