जिला उद्योग केंद्र लोहरदगा के महाप्रबंधक ने कहा
कुड़ू (लोहरदगा) : मंगलवार को कुड़ू प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला उद्योग केंद्र लोहरदगा के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराना है. उद्योग केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार हेतु ऋण भी दिया जाता है. जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी कुलेश्वर प्रसाद ने लोन लेने के लिए तमाम प्रकार की जानकारियां दी.
आवेदन के बाद क्या-क्या प्रक्रिया होती है, विस्तारपूर्वक उपस्थित लोगों को बताया. बताया जाता है कि पीएमआरवाइ के तहत लगभग एक लाख रुपये तक का कर्ज जिला उद्योग विभाग के द्वारा गाय पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, सूकर पालन सहित अन्य प्रकार के कार्यो के लिए दिया जाता है. मौके पर अन्वेषक अनिल कुमार शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजीव प्रसाद, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, उप प्रमुख विजय कुमार सहित बीडीओ एवं अन्य मौजूद थे.