लोहरदगा : झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वाहन दुरुस्त एवं प्रदूषण जांच केंद्र सिन्हा मोटर फिटनेस सेंटर का उदघाटन बुधवार को डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने फीता काट कर किया. डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिला में वाहन दुरुस्त एवं प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाने से अब वाहन मालिकों को सुविधा होगी.
परिवहन नियमों का सभी लोग अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सबों का कर्तव्य है और लोग अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. मौके पर केंद्र संचालक अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फिटनेस सेंटर में सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच के बाद फिटनेस एवं प्रदूषण सर्टिफिकेट दिया जायेगा.
मौके पर डीडीसी जगजीत सिंह, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, डीटीओ सब्बीर अहमद, बाल किशोर नाथ शाहदेव, सुरेश हजाम, सुनील कुमार, दुर्गा भगत, अवधेश मित्तल, विशाल महेंद्रु, अभिजीत घोष, मनोज जायसवाल, गुप्तेश्वर गुप्ता, विवेक केडिया, विजय जायसवाल, अनिल देव, सुनील भगत, निशिथ जायसवाल, दीपक जायसवाल, मुकेश दुबे, शंभू साहू, देवेश केशरी, नंद किशोर गंझू, डॉ पीसी हेम्ब्रम, निखिल सर्राफ, तरुण कुमार साहू, राजेश साहू, राहुल आदि मौजूद थे.