if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरा-लोहरदगा मार्ग तीन घंटे जाम

भंडरा : भंडरा पावर हाउस में दैनिक मजदूरी के रूप में कार्यरत बिजली मिस्त्री सुंदर महतो की मौत पावर हाउस में काम के दौरान करंट लगने से हो गयी़ घटना 10 जून की रात आठ बजे घटी. घटना के समय सुंदर अकेले पावर हाउस में काम कर रहा था. सुंदर के परिजनों का आरोप है […]

भंडरा : भंडरा पावर हाउस में दैनिक मजदूरी के रूप में कार्यरत बिजली मिस्त्री सुंदर महतो की मौत पावर हाउस में काम के दौरान करंट लगने से हो गयी़ घटना 10 जून की रात आठ बजे घटी.
घटना के समय सुंदर अकेले पावर हाउस में काम कर रहा था. सुंदर के परिजनों का आरोप है कि यह घटना नहीं बल्कि एक साजिश है. इस संबंध में परिजनों ने भंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर घटना से गुस्साये लोग शनिवार की सुबह सड़क पर उतर आये़ ग्रामीण सुबह करीब सात बजे शव के साथ भंडरा-लोहरदगा मार्ग मसमानो मोड़ के पास जाम कर नारेबाजी करने लगे़ वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे़
सड़क जाम करीब 10 बजे तक रहा़ जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ राज महेश्वरम, बीडीओ अजय भगत, सीओ बबली कुमारी, थाना प्रभारी जयप्रकाश, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर पहुंचे़ मृतक के बच्चों को पांच लाख मुआवजा, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था, बच्चों के बड़े होने पर अनुकंपा पर नौकरी, दोषियों पर कार्रवाई आश्वासन दिया़ इस आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया़ भौरो पंचायत के मुखिया कुलदीप उरांव ने मृतक के बच्चों के लिए इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया़ दाह संस्कार के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 10 हजार रुपये, सीओ द्वारा तीन हजार रुपये दिये गये़
इधर, घटना के बाद बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित सभी पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई भंडरा नहीं आये. करीब 12 घंटे तक बिजली विभाग के पदाधिकारियों के नहीं आने पर परिजन एवं स्थानीय लोग नाराज हुए़ और सड़क जाम किया गया़ लोहरदगा के डिस्टिक जज भी रांची जाने के क्रम में जाम में फंस गये. बाद में उनकी गाड़ी को निकाला गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें