Advertisement
कुड़ू और कैरो प्रखंड शीघ्र खुले में शौच से मुक्त होगा
शंख महोत्सव में दी गयी स्वच्छता पर जानकारी लोहरदगा : शंख महोत्सव के मौके पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प द्वारा नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कला जत्था टीम के कलाकारों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कई गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये. लोगों को […]
शंख महोत्सव में दी गयी स्वच्छता पर जानकारी
लोहरदगा : शंख महोत्सव के मौके पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प द्वारा नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कला जत्था टीम के कलाकारों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कई गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये. लोगों को स्वच्छता के महत्व से रू-ब-रू कराया गया. कलाकारों की प्रस्तुति देख कर लोग काफी प्रभावित हुए.
मौके पर मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि इनसान के जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण स्थान है. गंदगी तमाम बीमारियों की जड़ है. खुले में शौच से मुक्ति के लिए लोहरदगा जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. घर-घर में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया जारी है. लोहरदगा जिला में कुड़ू एवं कैरो प्रखंड शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त होने जा रहा है. इसके बाद पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग चाहें, तो व्यक्तिगत शौचालय का भी निर्माण कर सकते हैं.
इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि झारखंड में 80 प्रतिशत बच्चों में एनीमिया है. 67 प्रतिशत महिलाओं में एनीमिया है. 47 प्रतिशत बच्चे नाटापन के शिकार हैं. पांच वर्ष से कम उम्र के लगभग चार हजार बच्चे प्रतिवर्ष डायरिया से मर जाते हैं और इन सबका कारण खुले में शौच जाना है. कहा: स्वच्छता से ही जीवन बेहतर हो सकता है. झारखंड में अभी भी एक परिवार प्रतिवर्ष जल जनित बीमारियों पर लगभग चार हजार रुपये खर्च करता है. जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
लोग अपने-अपने घरों में निश्चित रूप से शौचालय का निर्माण करायें, ताकि लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त जिला बन सके. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीणों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि उनके घरों में जो शौचालय का निर्माण हो रहा है, वह पूरी गुणवत्ता युक्त हो. मौके पर लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में निश्चित रूप से लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त् जिला होगा. इस मौके पर सहायक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, गोविंद कच्छप, जेई पंकज पिंगुआ,सचिंद्र मोहन झा, पंचम राम चौरसिया, जहींद्र भगत, अखिलेश सिंह, रोहित उरांव, सुमन खलखो, मो असलम, संजय कुमार,दिनेश कुमार, रविशंकर मंडल व यूनिसेफ के अरविंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement