23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बह रही है भक्ति की धारा

छठ महापर्व एवं रामनवमी. त्योहारों को लेकर जिले में बढ़ी चहल-पहल लोहरदगा : जिले में छठ महापर्व एवं रामनवमी को लेकर हर ओर भक्ति की बयार बह रही है. प्रचंड गरमी के बाद भी आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. छठ पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. साफ-सफाई के बाद […]

छठ महापर्व एवं रामनवमी. त्योहारों को लेकर जिले में बढ़ी चहल-पहल
लोहरदगा : जिले में छठ महापर्व एवं रामनवमी को लेकर हर ओर भक्ति की बयार बह रही है. प्रचंड गरमी के बाद भी आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. छठ पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. साफ-सफाई के बाद भक्तिभाव के साथ छठ महापर्व मनाया जा रहा है. छठ के मौके पर पवित्रता का विशेष महत्व है. सोमवार को खरना व्रत में बड़ी संख्या में लोगों ने छठ व्रतियों के घर जाकर खीर का प्रसाद ग्रहण किया़ इधर, चैती दुर्गा पूजा को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
कई स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. बाबा मठ में इस बार विशेष रूप से साज सज्जा की जा रही है. जिले में रामनवमी को लेकर भी उत्साह का माहौल है.
रामनवमी की तैयारी गांव से लेकर शहर तक में जोर-शोर से की जा रही है. पूरा इलाका महावीरी झंडे से पट गया है. जगह-जगह भक्ति गीत बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक शांति समिति की बैठक कर रामनवमी का त्योहार भाईचारगी एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में लगाये गये हैं.
शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगा दिये गये हैं़ पूरी स्थिति की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में बैठ कर अधिकारी कर रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजार में भी रौनक बढ़ गयी है. दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. साफ-सफाई का काम भी नगर पर्षद द्वारा शहरी इलाके में कराया जा रहा है. रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों में देर रात तक बाजा एवं लाठी का खेल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें