एसडीपीओ ने अपराध समीक्षा बैठक की
लोहरदगा : एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि थानों में लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करें. वारंटियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलायें.
बैठक में कहा गया कि उग्रवादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करें. साथ ही जिस भी थाना क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि की जानकारी मिले वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के पश्चात कार्रवाई करें. थानों में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं पर अविलंब कार्रवाई करें. मौके पर इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, थाना प्रभारी पतरस नाग, धनश्याम यादव, उमेश यादव आदि मौजूद थे.