22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतराटोली से चोरी ट्रक डेहरी से बरामद

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के पतराटोली स्थित पेट्रोल पंप के निकट से ट्रक नंबर जेएच-12 बी- 7213 को दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने 24 दिसंबर की रात चोरी कर लिया था. सूचना मिलने पर 25 दिसंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक की बरामदगी के लिए टीम बना कर पुलिस कारवाई में जुट […]

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के पतराटोली स्थित पेट्रोल पंप के निकट से ट्रक नंबर जेएच-12 बी- 7213 को दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने 24 दिसंबर की रात चोरी कर लिया था.

सूचना मिलने पर 25 दिसंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक की बरामदगी के लिए टीम बना कर पुलिस कारवाई में जुट गयी. पुलिस द्वारा 29 दिसंबर को धनजी शर्मा (पिता- बबन शर्मा), जक्की बिगहा, थाना डेहरी जिला रोहतास के बबन बॉडी मेकर से ट्रक को बरामद कर लिया. साथ ही इसमें शामिल सच्चिदानंद सिंह (पिता- स्व रामसुंदर सिंह) ग्राम गोपी गढ़, थाना अकोड़ी गोला, जिला रोहतास तथा शकील खलीफा (पिता- इसलाम खलीफा) ग्राम शाहपुर, थाना चैनपुर, जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ राम सरेक राय ने बताया कि ट्रक की बरामदगी के साथ अपराधियों की एक मोटरसाइकिल जेएच09एबी- 6075 भी बरामद किया गया.

बबन बॉडी मेकर के धनजी शर्मा का चरित्र संदेहास्पद तथा अपराधी प्रवृति का है. उन्होंने बताया कि छापामारी दल के सदस्य सअनि उदय चंद्र जायसवाल तथा रिजर्व बल जब बबन बॉडी मेकर पहुंचा तो गैरेज में ट्रक के डाला को काट दिया गया था परंतु ट्रक का चेचिस और इंजन सही सलामत बरामद हुआ. काटी गयी बॉडी का सामान एक कबाड़ी के दुकान से बरामद किया गया.

एसडीपीओ श्री राय ने बताया कि ट्रक चोरी की घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी कर ली गयी है. जल्द ही वे भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. ट्रक चोरी की घटना का उद्भेदन मात्र चार दिनों में कर लेना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. छापामारी दल के सदस्य उदय चंद्र जायसवाल को इस घटना की उद्भेदन के लिए पुरस्कृत करने की भी बात एसडीपीओ ने कही. मौके पर एएसपी विवेक ओझा, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें