कई विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी
लोहरदगा : जिला परिषद अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें गत बैठक की संपुष्टि की गयी. विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि सभी बैठकों में लंबित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया जाता है. इसके बावजूद योजनाओं को पूरा करने की पहल नहीं की जाती है.
जिसके कारण अधूरी योजनाएं अपूर्ण ही होते चली आ रही है. बैठक में जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने डांडू, उगरा तथा अरेया में अर्धनिर्मित पंचायत भवन की विस्तृत जानकारी मांगी गयी. बताया गया कि यह योजना बीआरजीएफ के तहत किया जा रहा है और इसके अभिकर्ता जयवंत मिंज हैं.
तीनों कार्यो का मूल्यांकन कराया गया है. अभिकर्ता जयवंत मिंज के पास 12 लाख 87 हजार रुपये अग्रिम है. बैठक में निर्देश दिया गया कि तीनों भवनों को एक महीना के अंदर पूर्ण करें या अग्रिम राशि वापस विभाग को करें. अन्यथा अभिकर्ता पर एफआइआर किया जायेगा.
अभिकर्ता द्वारा अग्रिम वापस की राशि मिला कर जिला परिषद से पुन: कार्य कराया जायेगा. बैठक में चरहु उच्च विद्यालय भवन निर्माण की जानकारी ली गयी. विद्यालय भवन अपूर्ण है. इसके अभिकर्ता रघुनन्दन उरांव हैं, जो 32 लाख 58 हजार रुपये अग्रिम लिये हुए हैं. कार्य का मूल्यांकन मात्र 19 लाख 98 हजार रुपये का है.
बैठक में इन्हें भी निर्देश दिया गया कि अविलंब कार्य पूरा करें अथवा एफआइआर करते हुए वेतन की राशि से अग्रिम की राशि का समायोजन किया जायेगा. बैठक में चमरू गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा गयी.
समीक्षा में पाया गया कि इसके अभिकर्ता नजीर अहमद हैं और निर्माण कार्य के बदले तीन लाख 79 हजार रुपये एडवांस ले रखा है. कार्य का मूल्यांकन मात्र दो लाख 40 हजार रुपये हुआ है. नजीर अहमद को भी निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर कार्य पूरा करें. अन्यथा उनके वेतन से राशि काटी जायेगी.
बैठक में विशेष प्रमंडल द्वारा पहाड़ डांडू में 42 लाख की लागत से बनाया जा रहा पुलिया की भी समीक्षा की गई. पुलिया निर्माण का कार्य आईएपी योजना के तहत कराया जा रहा है किंतु पुलिया का निर्माण गलत जगह पर हो रहा है. पुलिया निर्माण स्थल के लिए जांच कमेटी बनायी गयी.
जिसमें पंचायती राज पदाधिकारी गायत्री कुमारी, लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी के सहायक अभियंता विनोद कुमार राणा को रखा गया है. बैठक में सहकारिता विभाग की भी समीक्षा की गयी. कहा गया कि बिजली विभाग जिन स्थानों पर ट्रान्सफारमर जला पड़ा है उसे विभाग जांच कर स्वयं बदले. बैठक में अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई.
मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, डीडीसी जगजीत सिंह जिप सदस्य शामेल उरांव, पूनम मिंज, कलावती देवी, शबनम प्रवीण, विनोद खेरवार सहीत दिलीप सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, जिला अभियंता तारणी प्रसाद मुखिया, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, एनआरइपी कार्यपालक अभियंता नागेश्वर महतो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बीडीओ मौजूद थे.