लोहरदगा: जिले में प्रचंड गरमी का प्रकोप जारी है. पारा लगातार आसमान की ओर बढ़ता जा रहा है. गर्म हवा चलने से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. लू लगने से लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. सुबह से ही गर्म हवाओं के चलने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. शहर की सड़कें वीरान हो जाती हैं जो देर शाम तक वीरान ही रहती है.
सरकारी कार्यालयों एवं बाजारों में भी गरमी का प्रभाव देखा जा रहा है. जहां लोगों की उपस्थिति काफी कम हो रही है. जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी रह रही है. उल्टी,बुखार, बदन दर्द जैसी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं. चिकित्सक लोगों को धूप से बचने की सलाह दे रहे हैं. इधर गरमी के कारण पेयजल की समस्या और ज्यादा गहरा गयी है. लोगों को पीने की पानी के लिये भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहरी इलाके के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में इंसानों के साथ साथ जानवर भी परेशान हैं. लोग बताते हैं कि पिछले कई वर्षों में इस तरह की गरमी नहीं पड़ी थी. लोग अब बड़ी ही बेसब्री से मानसून के आगमन का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को बारिश का इंतजार है. जिले के विभिन्न नदियों मंे बच्चे एवं बड़े अपना समय गुजार रहे हैं. कोई नदी मंे नहा कर गरमी से निजात पाने का प्रयास कर रहा है, तो कोई मछली मारकर अपना वक्त गुजार रहे हैं.