28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ ने जला दी जेसीबी

लोहरदगा : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुरुवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के हनहट से सढ़ाबे तक सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जला दिया. सड़क निर्माण कार्य आरइओ द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 1,51,13000 रुपये है. इस कार्य के संवेदक पलामू निवासी लाल सूरज हैं. घटना को अंजाम देने के […]

लोहरदगा : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुरुवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के हनहट से सढ़ाबे तक सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जला दिया. सड़क निर्माण कार्य आरइओ द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 1,51,13000 रुपये है. इस कार्य के संवेदक पलामू निवासी लाल सूरज हैं.

घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने वहां पोस्टर चिपकाया. दक्षिण जोन के कमांडर अरमान जी के नाम से जारी पोस्टर में कहा गया है कि संवेदक द्वारा बगैर कोई बात किये काम शुरू कर दिया गया है. संगठन से बिना आदेश लिये रोड में काम लगवाने के विरोध में यह कार्रवाई की गयी है.

हनहट में दहशत

जानकारी के अनुसार, आठ-दस की संख्या में उग्रवादी रात लगभग 11.30 बजे हनहट स्थित कार्यस्थल पर पहुंचे. वहां खड़ी जेसीबी मशीन में आग लगा दी. जेसीबी जब तक पूरी तरह जल नहीं गयी, उग्रवादी आसपास में घूमते रहे. उग्रवादियों की इस कार्रवाई से गांव में दहशत है.

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से यह क्षेत्र शांत था, फिर उग्रवादी गतिविधियां तेज होने लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह कैरो थाना प्रभारी राम प्यारे राम घटनास्थल पर पहुंचे. उग्रवादियों द्वारा छोड़ा गया पोस्टर अपने साथ ले गये. पुलिस उग्रवादियों की पहचान व उनकी धर- पकड़ के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें