Advertisement
सांसद ने जनता को सौंपा पुल
सुदर्शन भगत ने किया ढाई करोड़ की लागत से बने पुल का उदघाटन लोहरदगा : शंख नदी पर रघुटोली के पास उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत व विधायक कमल किशोर भगत ने संयुक्त रुप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस पुल का निर्माण 2 करोड़ 45 […]
सुदर्शन भगत ने किया ढाई करोड़ की लागत से बने पुल का उदघाटन
लोहरदगा : शंख नदी पर रघुटोली के पास उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत व विधायक कमल किशोर भगत ने संयुक्त रुप से फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया.
इस पुल का निर्माण 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने कराया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि शंख नदी में पुल निर्माण होने से ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन सुविधा मिली है. कई गांव के ग्रामीण सीधे तौर पर जिला मुख्यालय से जुड़ गये हैं.
उन्होंने कहा कि कैमो पतराटोली से रघुटोली होते हुए बाइपास सड़क का निर्माण होना है, जिसे बक्सीडीपा के पास मिलाया जायेगा. बाइपास सड़क के निर्माण होने से शहरी क्षेत्र में बॉक्साइट ट्रकों एवं लंबी दूरी क ी बसों का आवागमन नहीं होगा. जिससे शहर में सड़क जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. बाइपास सड़क के अभाव में शहरी क्षेत्र में आये दिन सड़क जाम की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ता है.
उन्होंने शंख नदी पर पुल के निर्माण हो जाने से बाइपास सड़क निर्माण में भी सुविधा होगी. विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सड़क एवं पुलियों का निर्माण आवश्यक है. हमने प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न नदियों एवं गांवों में पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए प्रयासरत रहे हैं. आज गांवों को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली अधिकांश सड़कों का निर्माण हो गया है. जो सड़क एवं पुल नहीं बन सके हैं उसे भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा.
रघुटोली के पास शंख नदी पर बने पुल के उदघाटन के मौके पर ही जिले के अन्य स्थानों पर बने पुलों एवं अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उदघाटन भी किया गया. ऑनलाइन उदघाटन कैरो विराजपुर में नंदिनी नदी पर 1 करोड़ 58 लाख की लागत से बना पुल, कोलसिमरी से नदी नगड़ा पथ में कोयल नदी पर दो करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से बना पुल, कसपुर रोड में मकुंदा बस्ती में पथ निर्माण, बराटपुर में पीसीसी पथ निर्माण, कुडू टाटी लिफ्ट एरिगेशन निर्माण का उदघाटन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement