लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के प्रयास से शुक्रवार को किस्को प्रखंड के परहेपाट गुड़गुड़िया टोली में 25 केवी का नया ट्रांसफारमर लगाया गया. इसका उदघाटन गांव के नेता मंगरा उरांव ने किया.
मौके पर उपस्थित कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि इस गांव में दो माह पूर्व ट्रांसफारमर जल गया था. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. विगत 10 दिन पूर्व यहां की जनता प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की थी.
मौके पर रफीक अंसारी, इसरत अंसारी, राजेश्वर उरांव, सुमित्र उरांव, मनोज भगत, प्रकाश उरांव, बालकिशुन उरांव, तिलेश्वर उरांव, सबेला उरांव, रामेश्वर मुंडा, विनय उरांव, मनीष उरांव, संदीप उरांव, बुधवा उरांव, अनिल उरांव, विशेश्वर उरांव, बसंत उरांव, बंधु उरांव आदि मौजूद थे.