लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं कल्याण, कुपोषण उपचार केंद्र, गर्भवती महिलाओं की जांच आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए डीसी ने इस कार्य को और बेहतर करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा कर्मियों को प्रोत्साहित किया. बैठक में परिवार कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि पेंटावैलेंट वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी. यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना में बच्चों को एक टीके के माध्यम से 5 बीमारियों से बचाया जा सकता है. इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत 26 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. इसके बाद उसी दिन प्रत्येक जिलों में कार्यक्रम शुरू होगा. सदर अस्पताल लोहरदगा में 26 फरवरी को 12 बजे उपायुक्त द्वारा इस कार्यक्रम का उदघाटन किया जायेगा. बैठक में पल्स पोलियो अभियान पर भी चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी मनोज रतन चोथे आज 22 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 9 बजे सदर अस्पताल में करेंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एमएम सेनगुप्ता सहित विभागीय डॉक्टर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अभियान का शुभारंभ डीसी व एसपी करेंगे
लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं कल्याण, कुपोषण उपचार केंद्र, गर्भवती महिलाओं की जांच आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए डीसी ने इस कार्य को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement