लोहरदगा : बिजली विभाग के द्वारा एसडीओ अनुप कुमार के नेतृत्व में बिजली बिल बकाया वसूली अभियान चलाया गया. कई बकायेदारों का बिजली बिल बकाया रहने के कारण लाइन भी काट दिया गया.
विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जिन किसी का भी बिजली बिल पांच हजार रुपये से ज्यादा बकाया है, वे अविलंब पैसा जमा कर दें, नहीं तो उनकी बिजली काट दी जायेगी.
इस अभियान के क्रम में कई लोगों ने गलत बिलिंग की भी शिकायत की. इस पर सहायक अभियंता अनुप कुमार ने क हा कि जिनके भी बिल में किसी भी तरह की त्रुटि है तो कार्यालय पहुंच कर उसे सुधरवा लें. मौके पर बिजली विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद थे.