लोहरदगा : पंचायत साक्षरता समिति एवं लोक शिक्षा केंद्र नवाडीह के तत्वावधान में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैठक की. बैठक में जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी एवं शपथ पत्र पढ़वाया गया. साथ ही पंचायत के बूथ में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया.
मौके पर प्रेरक मो कैश आलम, मो जबी हसन अंसारी, जेयाजुल हक, तनवीर अहमद, उमेश राम, शमीम अंसारी, तबरेज अंसारी, मोजिल अंसारी आदि शामिल थे. इधर निंगनी पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें साक्षरताकर्मियों एवं बच्चों ने रैली निकाल कर पोस्टर के साथ गांव-गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया.
साक्षरताकर्मियांे ने लोगों को वोट देने के लिए शपथ भी दिलवायी. उन्होंने कहा कि वोट देकर ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है. मौके पर प्रेरक सीताराम उरांव, रेखा देवी, पंचायत सेवक नागमणी उरांव, संतोषी उरांव, फुलकुमारी भगत, सुशांति उरांव, ललिता देवी, लिलावती उरांव, मुनी, करमी, सुमंती, जयमंती, विदो, देवचरण, भिनसरिया, चंद्रपति, सोनमइत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.