लोहरदगा : कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों से व्यक्तिगत रुप से मिल कर सेवा का एक मौका देने की अपील की. श्री भगत ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर बड़े बुजुगार्ें से आशीर्वाद मांगा और कहा कि हमें अपना बेटा समझ कर सेवा का मौका दें, ताकि मैं इस क्षेत्र का विकास कर सकूं.
मैं हमेशा आपके सुख दुख में साथ रहा हूं और आगे भी साथ रहूंगा. श्री भगत ने कहा कि देश एवं राज्य का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. समाज के सभी वर्गों का स्नेह मेरे साथ है और सबों के आशीर्वाद से मेरी जीत होगी. उन्होंने कहा कि मेरी जीत सिर्फ मेरी ही नहीं जनता की जीत होगी.
इस क्षेत्र की जनता ने पांच वर्षों तक जो कष्ट भोगा है उससे अब मुक्ति पाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अपना वोट निश्चित रुप से हाथ छाप में दें और हमें सेवा का एक मौका जरूर दें. श्री भगत को लोगों ने आश्वस्त भी किया. विभिन्न मुहल्लों की युवाओं की टोली श्री भगत के साथ चल रही थी.
महिलाएं भी उन्हें वोट देने की बात कही. सुखदेव भगत ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से भी सेवा का एक मौका देने का आग्रह किया. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.