लोहरदगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक कन्वेनर जियाउल हक की अध्यक्षता में अंजुमन कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस 30 अक्तूबर से चार नवंबर तक निकाला जायेगा, जो पुराने रूट से होते हुए सोमवार बाजार में समाप्त होगा. जुलूस गुरुवार को रात 8 बजे से दो बजे तक करबला से जुलूस के साथ मिट्टी लाना, सभी जुलूस एक साथ रहेंगे. एक नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक करबला मैदान में फातिहाखानी, दो नवंबर को शाम 5 बजे से रात 2 बजे तक गांव-गांव में ताजपोशी की जायेगी. तीन नवंबर को शाम 6 बजे से रात 1 2 बजे तक शहर एवं मुहल्ले की लाइसेंसधारियों की ताजपोशी एवं 1 बजे रात से अखाड़ा के साथ जुलूस होगा. चार नवंबर को जोहर के नमाज के बाद दो बजे से रात 12 बजे तक जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस मंे थाना रोड, थाना टोली, अंजुमन मुहल्ला, जुरिया, तिगरा, सेरेंगहातू, बुचन गली, कुरैसी मुहल्ला, इसलाम नगर, राहत नगर, नूर नगर, गौश नगर, ओयना, गांगुपाड़ा, चंादकोपा, अमला टोली, बंगला मुहल्ला, न्यू आजाद वस्ती, सोमवार बाजार शामिल होते हुए पावरगंज चौक से अली नगर पावरगंज पुल टोली, करचा टोली, रहमत नगर, अजील कॉटेज लेन, अमला टोली, बगडू मोड़ से निकलेगी और थाना रोड होते हुए अपर बाजार, राणा चौक, गुदरीबाजार से सोमवार बाजाम में जुलूस का समापन होगा. बैठक में एकबाल खलिफा, फिरोज शाह, जियाउल हक, नेहाल कुरैसी, वासीफ क्युम, वसीम कुरैशी, मुमताज अंसारी, मोहिबुलला अंसारी, रिजवान अंसारी, मो कैश, सज्जाद खान, अफरोज कुरैसी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुहर्रम की तैयारियां जोरो पर
लोहरदगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक कन्वेनर जियाउल हक की अध्यक्षता में अंजुमन कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस 30 अक्तूबर से चार नवंबर तक निकाला जायेगा, जो पुराने रूट से होते हुए सोमवार बाजार में समाप्त होगा. जुलूस गुरुवार को रात 8 बजे से दो बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement