लोहरदगा. खेल गांव में राज्यस्तरीय महिला अधिकार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में लोहरदगा जिला से पांच हजार महिलाएं भाग लेंगी. इस निमित डीसी परमजीत कौर ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक व मुख्य सचिव के साथ बीडीयो कांफ्रेंसिंग की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधि, सरकारी विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाएं, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य को भाग लेना है. उन्हें रांची जाने व आने के लिए बस की व्यवस्था व अन्य साधन उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में महिलाआंे के सुरक्षा के संबंध में भी चर्चा की गयी. सभी व्यवस्थाओं के वरीय प्रभार में डीडीसी व नोडल पदाधिकारी के रूप डीआरडीए डायरेक्टर रहेंगे. इनके सहयोग के लिए एक कोषांग का गठन किया गया. जिनमें जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू, सुरेश ठाकुर, पंकज नारायण लाल, सुधीर तमेड़ा व अनंत काम रखे गए हैं. व्यवस्थाओं का समन्वय एसडीओ करेंगे. एसपी लोगों को सुरक्षित भेजने व लाने की व्यवस्था हेतु महिला सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
BREAKING NEWS
महिला अधिकार उत्सव मंे पांच हजार महिलाएं जायेगी
लोहरदगा. खेल गांव में राज्यस्तरीय महिला अधिकार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में लोहरदगा जिला से पांच हजार महिलाएं भाग लेंगी. इस निमित डीसी परमजीत कौर ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक व मुख्य सचिव के साथ बीडीयो कांफ्रेंसिंग की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement