कुडू (लोहरदगा) : पंचायत समिति के मासिक बैठक उपप्रमुख विजय कुमार की अध्यक्षता में किसान भवन में हुई. बैठक से पंचायत समिति के सात सदस्य, नामित सदस्यों में दो सदस्य एवं कई विभागों के अधिकारी नदारद रहे. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी.
मनरेगा में पंचायतवार समीक्षा के क्रम में बताया गया कि किसी भी पंचायत में मजदूरी भुगतान लंबित नहीं है. धरातल पर सच्चाई यह है कि आधे से ज्यादा पंचायतों में मजदूरी भुगतान बाकी है. पिछले बैठक में आये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. सुंदरू पंचायत में संचालित एक विकास योजना में गड़बड़ी का मामला सदस्यों द्वारा उठाया गया था.
इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सचिव को सौंपेगी. सचिव सह बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव पंसस की बैठक में जांच रिपोर्ट रखेंगे. इसके बाद कार्रवाई निर्धारित की जायेगी. प्रभारी अध्यक्ष सह उपप्रमुख विजय कुमार ने बताया कि जिन विभागों के अधिकारी नहीं आये हैं. उन्हें शो काउज किया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उपप्रमुख ने बताया कि सदस्यों की बैठक में न आना दुर्भाग्यपूर्ण एवं मिनी विधानसभा का अपमान है.
जनता के प्रति चयनित सदस्य एवं अधिकारी जवाबदेह नहीं है. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उपप्रमुख विजय कुमार, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, शिक्षा पदाधिकारी अनुराधा रानी, ओम प्रकाश भारती, कंदरू साहू, महतम यादव, गणेश लाल वर्णवाल, शाखा प्रबंधक राजीव प्रसाद, एम सेन गुप्ता, सुनील कुमार, पंसस चंपा देवी, शंकर उरांव, धनंजय पांडेय, मृत्युंजय प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.