लोहरदगा : रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर सी 106 बटालियन के उपकमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में उपायुक्त आकांक्षा रंजन, पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी श्री हुसैन, सहायक कमांडेट अमर कांत कुमार सहित सी 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान एवं पुलिस के जवान शामिल थे.
फ्लैग मार्च शहरी क्षेत्र के कुरैसी मुहला, अमला टोली,अंजूमन मुहल्ला, पावरगंज चौक, आंबेडकर नगर, मेनका सिनेमा, बरवाटोली चौक, थाना चौक, अजय उद्यान, गौस नगर, तैगी नगर, बमंडीहा, पतरा टोली होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजर कर लोहरदगा थाना के पास समाप्त हुई. फ्लैग मार्च में सभी इलाके के लोगों को शांति सौहार्द वातावरण बनाये रखने, किसी के बहकावे में न आने, अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही गयी. मौके पर अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही.