कैरो/लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के उत्तका बाजार टांड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इस घटना में साइकिल सवार 48 वर्षीय रमेया उरांव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कैरो जामुन टोली निवासी दीवा उरांव की 45 वर्षीय पत्नी सोमारी उरांव गजनी जतरा देखकर अपने गांव आ रही थी.
उसके साथ टाटी गांव निवासी रमेया उरांव भी था. उत्तका बाजार टांड़ के पास मोटरसाइकिल से आ रहे गजनी गांव निवासी 16 वर्षीय विनोद महतो धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में रमेया उरांव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सोमारी उरांव को भी चोट लगी है. मोटरसाइकिल चालक विनोद महतो को भी इस दुर्घटना में चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.