लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक हुई. बैठक में आपदा प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, वज्रपात से बचाव आदि विषयों को लेकर चर्चा की गयी. डीसी ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को जिले में वज्रपात से बचाव को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया.
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल आपूर्ति को सेन्हा में जलापूर्ति सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, सिविल सर्जन विजय कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.