13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10.45 बजे तक नहीं आये शिक्षक

हाल उगरा मेढ़ो उत्क्रमित मध्य विद्यालय का सेन्हा-लोहरदगा : बच्‍चा ों को शिक्षा देने के लिए अनेक योजना चला कर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बच्‍चा ों को स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है. इसका असर भी देखा जा रहा है. विद्यालयों मे अपेक्षित उपस्थिति भी होने लगी है, […]

हाल उगरा मेढ़ो उत्क्रमित मध्य विद्यालय का

सेन्हा-लोहरदगा : बच्‍चा ों को शिक्षा देने के लिए अनेक योजना चला कर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बच्‍चा ों को स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है. इसका असर भी देखा जा रहा है. विद्यालयों मे अपेक्षित उपस्थिति भी होने लगी है, लेकिन विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की मनमानी से विद्यार्थी सहित अभिभावक परेशान हैं. सेन्हा प्रखंड के उगरा मेढ़ो उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है.

इस विद्यालय में नामांकित बच्‍चा ों की संख्या 225 है. यहां आज गुरुवार को स्कूल में 10.45 बजे तक विद्यार्थी पंहुच गये थे, लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचे थे. बच्‍चा े बाहर खड़ा होकर शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे. जब तक शिक्षक पहुंचते तब तक लगभग 45 बच्‍चा े विद्यालय परिसर में पहुंच कर खड़े थे. विद्यालय में छह शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें दो सरकारी तथा चार पारा शिक्षक हैं. गुरुवार को चार शिक्षक पहुंचे थे. विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति देख कर प्रधानाध्यापक सुमन कुमार दास से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी हाजिरी नहीं बनी है.

हाजिरी होने के बाद ही बता सकेंगे. उपस्थिति पंजी मांगे जाने पर रजिस्टर नहीं दिखाने की बात कह वहां से चलने लगे. वे खुद 10.45 बजे विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में हर ओर गंदगी का अंबार लगा था. कुछ अभिभावकों ने बताया कि यहां के शिक्षक निरंकुश हो गये हैं. इनकी मनमानी के चलते यहां की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. कई अभिभावक अपने बच्‍चा ों को इस विद्यालय में भेजना भी नहीं चाहते हैं. यहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें