30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक बनने की तमन्ना सर चढ़कर बोल रही

लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. लोकसभा सीट जीतने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लोहरदगा एवं विशुनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की सूची लगातार लंबी होती जा […]

लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. लोकसभा सीट जीतने के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लोहरदगा एवं विशुनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है. इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. पंचायती राज का प्रतिनिधित्व कर रही कई महिलाएं विधायक बनने का सपना संजोये हुए हैं. उनके पति इस मिशन में दिन रात लगे हैं.

हर जगह उनके जुझारूपन, सादगी, सरल स्वभाव एवं समाज सेवा की भावना की तारीफ कर रहे हैं. वहीं चुनाव लड़ने की इच्छुक महिलाएं भी अपने अपने स्तर से लॉबिंग करने में भी जुटी हैं. हालांकि वर्तमान समय में ये महिलाएं जिस पद पर हैं उसमें उनका परफॉरमेंस बेहद खराब है. लेकिन उनके मन में है कि मोदी है तो मुमकीन है. वातानुकूलित वाहन में पूरी व्यवस्था के साथ रांची एवं दिल्ली घूमने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे हैं.
लेकिन राज्य के मुखिया के नाम पर दुकानदारी कर रहे लोगों को भी पता है कि मुखिया का स्वभाव कैसा है. एक महंगी गाड़ी में घूमने वाले एक जातीय संगठन के नेता को हाल ही में आवास से बाहर कर दिया गया था. लोहरदगा लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन को अपनी मेहनत बताने का सिलसिला भी जारी है अपने क्षेत्र के बूथ में मिले वोटों को बताने में लोग लगे हैं. कह रहे हैं कि हमने कड़ी मेहनत की तो ये नतीजा सामने आया.
अभी से ही अपनी जीत सुनिश्चित बताने वालों के सरल व्यवहार देखकर जनता भी आश्चर्यचकित है. जगह जगह फ्लेक्स और होर्डिंग अपनी तस्वीर के साथ लगाये जा रहे हैं. वैसे पिछले विधान सभा में गठबंधन के तहत लोहरदगा विधान सभा क्षेत्र से आजसू पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें