किस्को/लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूसाड़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयरन गोली खाने के लिए किशोर-किशोरियों को जागरूक किया गया. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में आयरन गोली हर बुधवार को खिलायी जाती है.
जिसके तहत सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के प्रखंड समन्वयक तारामणि भगत ने स्कूल भ्रमण के दौरान स्कूल में उपस्थित किशोर-किशोरियों को आयरन गोली से मिलने वाले फायदे एवं आयरन गोली खाने की सही विधि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किशोर- किशोरियों में सबसे ज्यादा खून की कमी होती है. जिसे एनीमिया कहा जाता है, जिससे बहुत से लोग ग्रसित हैं इसलिए यह आयरन की गोली उनके लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद साबित होंगे. उन्होंने नोडल शिक्षक से भी कहा कि आयरन गोली बच्चों को नियमित रूप से हर बुधवार को दी जाये. ताकि बच्चे बीमारी से दूर रहे.