लोहरदगा : डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह थानों के वार्षिक जांच हेतु लोहरदगा पहुंचे. जिला पुलिस कार्यालय एवं थानों का राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इसी क्रम में आये डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह ने एसडीपीओ कार्यालय एवं सदर थाना को चिह्न्ति किया. डीआइजी सदर थाना पहुंचे जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. गॉड ऑफ ऑनर दे रहे जवानों ने पुराने वर्दी, रंग उड़े एवं बिना प्रेस किये पहने हुए थे. जिसे देख कर डीआइजी ने उन्हें फटकार लगायी.
इसके बाद वे थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं जवानों की वर्दी जांच की. फिर महिला थाना पहुंचे. महिला थाना में पदस्थापित महिला पुलिस इंस्पेक्टर टोपी नहीं पहनी थी, इसे देख कर उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि जब जांच के दौरान यहां पदस्थापित पदाधिकारियों की स्थिति यह है तो बाकी दिनों मे क्या होगा. इसके पश्चात डीआइजी नए थाना भवन का निरीक्षण किये. नया थाना भवन बन कर तैयार है. थाना प्रभारी को निद्रेश दिया गया कि नया थाना भवन में ही शिफ्ट करें.
पुराने भवन को खाली कर उसे डिफ्यूज करें. डीआइजी श्री सिंह ने थाना परिसर के अंदर से ही स्थानीय लोगों के आवागमन को भी बंद करने का निदेश दिया साथ ही थाना परिसर की चहारदीवारी करने का निदेश किया. बीते दिनों एक चौकीदार को नशे की हालत मे थाना आने की सूचना पर एसपी मृत्युंजय कुमार को इसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी या जवान शराब पीकर थाना न आये. डीआइजी श्री सिंह ने प्राथमिकी में हुई गलती को अविलंब सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गलत प्राथमिकी के कारण निदरेष व्यक्ति फंस जाते हैं. इसके बाद परेशानी होती है. डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह एक जुलाई को एसडीपीओ कार्यालय की जांच करेंगे. मौके पर एसपी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे.