लोहरदगा : सदर प्रखंड के मुंदो, भट्खिजरी, बेजबाली, ईटा, तिगरा, अरकोसा, भक्सो आदि गांवो में विगत कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली की मांग को लेकर ग्रामीण लगातार कार्यपालक अभियंता विद्युत बोर्ड से संपर्क कर बिजली आपूर्ति की मांग करते रहे. लेकिन विभाग इन गांवों के लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं करायी.
विवश होकर क्षेत्र के लगभग 300 लोग गुरुवार को बिजली कार्यालय का घेराव किये. घेराव का नेतृत्व उपप्रमुख जतरु उरांव, विरेद्र उरांव, सल्लू उरांव, पिंजू भगत ने किया. विभाग का घेराव की सूचना विभाग पहले दी गयी थी. जिसके कारण विभागीय कर्मचारी एवं पदाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. बाद में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, सदर सीओ महेंद्र कुमार कार्यालय पहुंचे और आंदोलन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर आंदोलन समाप्त कराया. आंदोलन में शामिल ग्रामीण बिजली की मांग पर अड़े रहे.
इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हेतु कनेक्शन देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण बिजली कार्यालय का घेराव बंद किये. आंदोलन कर रहे लोगों ने तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू कराने, मुंदो में सब स्टेशन लगाने, बीपीएल कनेक्शन धारियों का बिल माफ करने, खराब पड़े ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की.
तीन से नहीं है बिजली : चरहू गांव के ग्रामीण भी बिजली कार्यालय बिजली की मांग को लेकर पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि लगभग 50 परिवार वाले गांव में बिजली तीन साल से नहीं है.जबकि विभाग द्वारा इन्हें बिल भेज दिया जाता है और ग्रामीण बिजली बिल भी जमा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि निरहू गांव की तरफ से कनेक्शन जोड़ने पर निरहू के लोग लाइन काट देते हैं और जबरदस्ती करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा विगत दिनों कनेक्शन निरहू की तरफ से ही दिलाया गया था, लेकिन लोग लाइन काट दिये.