24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चिकित्सक के जिम्मे दो प्रखंड

किस्को : किस्को प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. यहां चिकित्सकों का अभाव है. किस्को के ही एक चिकित्सक की डयूटी पेशरार में भी लगा दी गयी है. प्रखंड में लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए जब स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं, तब वहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. यहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ […]

किस्को : किस्को प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. यहां चिकित्सकों का अभाव है. किस्को के ही एक चिकित्सक की डयूटी पेशरार में भी लगा दी गयी है. प्रखंड में लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए जब स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं, तब वहां उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. यहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ अमितेश प्रसाद के जिम्मे पेशरार भी है, लेकिन वे न तो पेशरार में समय दे पाते हैं और न ही किस्को में. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का है. यहां 19 स्वास्थ्य कर्मी हैं. जिनमें ड्राइवर भी शामिल है.

किस्को में एमटीसी में 61 कुपोषित बच्चों का उपचार हो चुका है. यहां दो एंबुलेंस हैं. जिसका लाभ लोगों को मिलता है. स्वास्थ्य सुविधा बेहतर नहीं होने के कारण लोग झोला छाप के चक्कर में पड़ते हैं व असमय अपनी जान गंवा देते हैं. छोटी बीमारी होने पर भी झोला छाप लोग गरीबों को लूट लेते हैं. किस्को में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति देख तमाम दावे खोखले साबित होते हैं. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सुधार की दिशा में अभी तक ईमानदार प्रयास नहीं किया गया है.
मुजीबुल रहमान बबलू का कहना है कि अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को लूट की पूरी छूट दे रखी है. मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता मंगरी असूर का कहना है कि किस्को में अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर स्थिति में है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के प्रयास भी नहीं किये जा रहे है. भाजपा नेता मौलाना जियाउल हक अशरफी का कहना है कि चिकित्सा व्यवस्था के मामले में लोहरदगा का किस्को प्रखंड काफी पिछड़ा है.
स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने एवं मरीजों की सुविधा के लिए मोटरसाइकिल एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. मोटरसाइकिल एंबुलेंस का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इस व्यवस्था की काफी तारीफ की गयी थी, लेकिन धरातल पर यह योजना सफल नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें