काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है
Advertisement
भाजपा ने लोकतंत्र को शर्मसार किया : सुखदेव भगत
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है लोहरदगा : कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार के गिरने पर विधायक सुखदेव भगत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. भाजपा के पाप का घड़ा अब भर गया है. अनैतिक तरीके से अल्पमत में रह कर सरकार बनाने का धंधा अब नहीं […]
लोहरदगा : कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार के गिरने पर विधायक सुखदेव भगत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. भाजपा के पाप का घड़ा अब भर गया है. अनैतिक तरीके से अल्पमत में रह कर सरकार बनाने का धंधा अब नहीं चलने को है. सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा अपना बहुमत साबित नहीं कर सकें और उन्हें इस्तिफा देना पड़ा. लोकतंत्र मर्यादाओं से, लोक-लज्जा से चलती है और भाजपा ने तो भ्रष्टाचार की तमाम सीमाओं को लांघ दिया था.
कर्नाटक में सच्चाई की जीत हुई है. कम से कम अब तो भाजपा को नैतिकता का पाठ पढ़ना चाहिए. कर्नाटक में जो कुछ हुआ वह शर्मनाक था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लोकतंत्र शर्मसार हुई. मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया. लेकिन सच्चाई अब सबके सामने है. दूसरे राज्यों में भी अनैतिक तरीके से सरकार बनाने वाली भाजपा को इस पर मंथन करना चाहिए की क्या यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है. आने वाले 2019 में जनता इसका जबाब देगी. कर्नाटक की जीत भारतवासियों की जीत है. भाजपा को इससे सबक लेने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement