लोहरदगा : पाखर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में हिंडाल्को के लोहरदगा अनलोडिंग स्टेशन को आठ से 12 बजे तक विभिन्न मांगों को लेकर जाम किया गया. पाखर ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने कहा कि कंपनी तय समझौते के खिलाफ काम कर रही है. समझौते के अनुसार ट्रिप नहीं दिया जा रहा हैं. एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि बॉक्साइट का स्टॉक रहते प्राइवेट माइंस मालिकों से बाॅक्साइट लेकर ऑनरों का शोषण किया जा रहा है. अनलोडिंग प्वाइंट में प्रतिदिन लंबी लाइन में रहनी पड़ती है.
इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. एसोसिएशन ने कंपनी से मांग की है कि एक और कांटा की व्यवस्था करें. कंपनी की ओर से राकेश शर्मा एवं प्रकाश साहू ने वार्ता की और कहा कि सभी चीजों में सुधार किया जायेगा. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि फिलहाल एक सप्ताह तक ट्रक पाखर माइंस नहीं जायेगा. मौके पर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सैयद आरिफ, मो मुना, इरशाद खान, एहसान कुरैशी, गोल्डेन कुरैशी शामिल थे.