23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद अध्यक्ष व सोमदेव बने सचिव

लोहरदगा : झखरा कुंबा में शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के पदधारियों की बैठक अरविंद उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आदिवासी समाज की महिला को बरगला कर गैर आदिवासी पुरुष से विवाह के बाद जमीन का लाभ लेने, नौकरी की दावेदारी करने, बैंक बैलेंस का फायदा उठाने, राजनीतिक क्षेत्र का पुरजोर लाभ लेने […]

लोहरदगा : झखरा कुंबा में शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के पदधारियों की बैठक अरविंद उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आदिवासी समाज की महिला को बरगला कर गैर आदिवासी पुरुष से विवाह के बाद जमीन का लाभ लेने, नौकरी की दावेदारी करने, बैंक बैलेंस का फायदा उठाने, राजनीतिक क्षेत्र का पुरजोर लाभ लेने आदि अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.
बैठक में लोगों ने कहा कि षडयंत्र के तहत आदिवासी महिला को फंसा कर गैर आदिवासी पुरुष उसका लाभ उठाते है. ऐसे कार्य को रोकने के लिए अब बड़ा आंदोलन का स्वरूप खड़ा किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि इसके लिए 32 आदिवासी जनजाति समाज के लोगों को मिला कर रणनीति तैयार करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से अस्थायी आदिवासी समन्वय समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष अरविंद उरांव, सचिव सोमदेव उरांव, उपाध्यक्ष किशोर महली व उप सचिव बजरंग उरांव को बनाया गया. अगली बैठक 16 मई पूर्वाह्न 11 बजे इसी स्थान पर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है. मौके पर स्थानीय विधायक, सांसद, जिप अध्यक्ष, नप अध्यक्ष व विभिन्न आदिवासी संगठन के पदधारियों व बुद्धिजीवी शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के केंद्रीय सचिव सोमे उरांव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिला राजी पड़हा के उप बेल वीरेंद्र उरांव, पूर्व बाघा मुखिया अजय उरांव, झाविमो के जिला अध्यक्ष पवन तिग्गा, उप बेल वीरेंद्र उरांव, एसीएस के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव उरांव समेत विभिन्न संगठन के पदधारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें