30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को खेती-बारी की जानकारी दी

किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन लोहरदगा़ : पायोनियर बीज कंपनी द्वारा सदर प्रखंड के खखपरता गांव में किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शनी लगाया गया. मौके पर कहा गया कि गांव के किसान सोमनाथ उंराव ने पायोनियर बीज के 27 पी 37 धान 6 किलोग्राम अपनी जमीन पर लगाया था जिससे 30 क्विंटल धान […]

किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन
लोहरदगा़ : पायोनियर बीज कंपनी द्वारा सदर प्रखंड के खखपरता गांव में किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शनी लगाया गया. मौके पर कहा गया कि गांव के किसान सोमनाथ उंराव ने पायोनियर बीज के 27 पी 37 धान 6 किलोग्राम अपनी जमीन पर लगाया था जिससे 30 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ. इससे किसान काफी खुश हैं. मौके पर पायोनियर कंपनी के इरशाद अंसारी, प्रवीण पांडेय, साबिर अंसारी ने किसानों को खेती- बारी से संबंधित जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस संकर धान को लगा कर किसान दोगुना आमदनी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं. मौके उपस्थित किसानों को कीटनाशक छिड़काव मशीन एवं अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर किसान सोमनाथ उरांव, बिलेंद्र उरांव, अजय उरांव, देबी उरांव, शांति देवी, सारो उरांव, करमचंद भगत, जगलाल उरांव सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें