30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हैंड वाशिंग बाल्टी व टूल का वितरण, डीसी ने कहा अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी

लोहरदगा: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हैंड वाशिंग बाल्टी एवं टूल का वितरण किया गया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला ओडीएफ हो चुका है. यहां ओडीएफ प्लस कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने […]

लोहरदगा: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हैंड वाशिंग बाल्टी एवं टूल का वितरण किया गया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला ओडीएफ हो चुका है. यहां ओडीएफ प्लस कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य वातावरण आवश्यक है. डीसी ने कहा कि इसके लिए हमें अपने पास-पड़ोस में स्वच्छता को बढ़ावा देना होगा.

उन्होंने शौचालय का उपयोग करने एवं दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं से कहा कि महिलाओं को शौचालय के उपयोग के लिए आप लोगों से अच्छा माध्यम कुछ नहीं है. आप सभी चाहें तो एक भी महिलाएं खुले में शौच के लिए नहीं निकलेंगी. चूंकि आप लोग ऐसे माहौल में महिलाओं का नेतृत्व करतीं हैं जहां लोग जागरूकता के अभाव में अपनी जिम्मेवारी तथा स्वच्छता के प्रति सजग नहीं रहतीं. महिलाओं को सजग करना एवं जागरूक करते हुए शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करना आप सब की जिम्मेवारी भी है. उन्होंने आंगबाड़ी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि आपका परम कर्तव्य है कि लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाएं. बच्चों में स्वच्छता की नींव मजबूत करें. बच्चे जो बचपन में सीखते हैं वह आदत में शामिल हो जाता है.

बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता की जानकारी देते हुए खुले में शौच नहीं जाने तथा अपने शौचालय में शौच करने की जानकारी दें. आंगनबाड़ी पहुंचे कई नन्हें बच्चे शौच के लिए परेशान होते हैं. उन बच्चों को शौचालय पहुंचायें और बराबर शौचालय जाने की बात बतायें ताकि बच्चे के मन में शौचालय जाने की सोच पैदा हो सके. समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण बनाने में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. इस दौरान जिले के कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता की जानकारी लोगों को दी गयी.

मौके पर कहा गया कि खास कर शौचालय का उपयोग नहीं करनेवाली महिलाओं के साथ कई तरह की घटना घट जाती है. शौचालय के उपयोग से सामाजिक अपराध को खत्म किया जा सकता है. कार्यक्रम में जिले भर से आयी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त और केंद्रीय टीम के बीनू मैथ्यू, विक्रम कुमार, चहक मुखर्जी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें