लोहरदगा: जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प के तत्वावधान में समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हैंड वाशिंग बाल्टी एवं टूल का वितरण किया गया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला ओडीएफ हो चुका है. यहां ओडीएफ प्लस कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे जीवन जीने के लिए स्वास्थ्य वातावरण आवश्यक है. डीसी ने कहा कि इसके लिए हमें अपने पास-पड़ोस में स्वच्छता को बढ़ावा देना होगा.
बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता की जानकारी देते हुए खुले में शौच नहीं जाने तथा अपने शौचालय में शौच करने की जानकारी दें. आंगनबाड़ी पहुंचे कई नन्हें बच्चे शौच के लिए परेशान होते हैं. उन बच्चों को शौचालय पहुंचायें और बराबर शौचालय जाने की बात बतायें ताकि बच्चे के मन में शौचालय जाने की सोच पैदा हो सके. समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण बनाने में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. इस दौरान जिले के कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता की जानकारी लोगों को दी गयी.
मौके पर कहा गया कि खास कर शौचालय का उपयोग नहीं करनेवाली महिलाओं के साथ कई तरह की घटना घट जाती है. शौचालय के उपयोग से सामाजिक अपराध को खत्म किया जा सकता है. कार्यक्रम में जिले भर से आयी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त और केंद्रीय टीम के बीनू मैथ्यू, विक्रम कुमार, चहक मुखर्जी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.