23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे भवनों को 10 दिन के अंदर पूरा करें : उपायुक्त

एमबी डीएवी लोहरदगा की टीम बनी चैंपियन लोहरदगा : रांची में आयोजित दो दिवसीय रांची प्रक्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में लोहरदगा डीएवी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. डीएवी पब्लिक स्कूल गांधी नगर में आयोजित टूर्नामेंट में 30 विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए. एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के खिलाड़ियों ने कई टीमों […]

एमबी डीएवी लोहरदगा की टीम बनी चैंपियन
लोहरदगा : रांची में आयोजित दो दिवसीय रांची प्रक्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में लोहरदगा डीएवी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. डीएवी पब्लिक स्कूल गांधी नगर में आयोजित टूर्नामेंट में 30 विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए. एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के खिलाड़ियों ने कई टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची. फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान डीएवी गांधीनगर के साथ हुआ.
इसमें लोहरदगा के खिलाड़ियों ने डीएवी गांधीनगर को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. लोहरदगा की टीम रांची प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जोनल लेबल पर धनबाद कोयला नगर जायेंगे, जहां चार, पांच व छह नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पिछले वर्ष डीएवी लोहरदगा की टीम दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस वर्ष इस टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय के साथ लोहरदगा जिला का नाम रोशन किया है.
प्रतियोगिता में अविरल एलेक्स कुजूर, सिवेश पांडेय, गोकुल मित्तल व ऋषभ कुमार शामिल हुए थे. अविरल एलेक्स कुजूर को बेस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. संजय उरांव को 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान मिला. जीत पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में विद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल कृष्ण अवतार, प्रभारी प्राचार्य डाॅ पीके सिन्हा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, खेल शिक्षक वाल्मिकी सिंह, प्रभात कुमार, मीता बासु, एके पांडेय, रितेश पाठक, एमके झा, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें