बुलेट पर भारी बैलेट, 55 प्रतिशत वोट
कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा संसदीय सीट पर 10 अप्रैल को हुए मतदान में कुडू प्रखंड के 69 मतदान केंद्रों में लगभग 55 प्रतिशत मतदान ़होने की सूचना है. वेटनरी सेंटर चांपी एवं कोलसिमरी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में इवीएम मशीन में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगभग एक घंटे मतदान बाधित रहा.
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सलगी पंचायत के धौरा प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में सीआरपीएफ 13 बटालियन का कैंप बनाया गया था. इसके अलावा मसियातु, सलगी, चांपी के दुबांग, बंदुआ, जरियो, कुंदगड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे. शहरी क्षेत्र में जिला पुलिस, झारखंड जगुआर के जवान तैनात किये गये थे. कुछ मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदाताओं की बीच नोंक-झोक की सूचना है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शहरी क्षेत्र में मतदान 77 प्रतिशत रहा.
तो ग्रामीण क्षेत्रों में 40 से 45 प्रतिशत दर्ज किया गया. शहरी क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लाइन लग गयी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं का इंतजार पीठासीन पदाधिकारी करते नजर आये. कुडू में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कुडू प्रखंड प्रशासन ने लगभग 55 प्रतिशत मतदान होने की आधिकारिक पुष्टि की है.
सात बजे से ही जुटे वोटर
सिसई : सिसई प्रखंड के 92 बूथों पर कुल 39188 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 57.71 रहा. सर्वाधिक मत प्रावि पोटरो बूथ पर 82.80 प्रतिशत रहा. जबकि प्रावि खेर्रा में सबसे कम 41.76 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के अतिसंवेदनशील केंद्र सोगड़ा सहित सभी केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत अच्छी रही.
वहीं बिजली के लिए बहिष्कार बूथ पोड़ा गांव में 66 प्रतिशत मतदान रहा. प्रखंड के लिए बहिष्कृत पुसो बूथ पर भी संतोष जनक मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदाता पहुंच गये थे. बरगांव दक्षिणी, लठदाग व ओलमुंडा में इवीएम में खराबी के कारण कुछ देर से मतदान शुरू हुआ. पंडरानी बूथ पर बीना देवी नामक महिला ने मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी थी और चक्कर आने के कारण गिर पड़ी जिससे वह मतदान नहीं कर पायी. और रेड़वा गांव में 95 वर्षीय वृद्ध सालवी देवी को साइकिल से मतदान केंद्र लाया गया. शांतिपूर्ण मतदान के बीडीओ राकेश कुमार गोप, अंचलाधिकारी जोसेफ कंडुलना एवं थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि सिसई के सभी बूथों पर मतदाताओं ने भारी संख्या में मतदान में भाग लिया. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. और मतदान कर्मी भी सकुशल गुमला लौट चुके हैं.
सुबह से ही कतार में थे लोग
लोहरदगा : सुबह के 5:30 बजे हैं और शहरी क्षेत्र के कन्नीलाल विद्यालय बूथ संख्या 240 में मतदान कर्मी पूरी तरह मुस्तैद हो गये. सुरक्षा कर्मी इधर-उधर चहल कदमी कर रहे हैं. सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हो. इस बूथ में दो महिला कर्मी प्रतिनियुक्त हैं जिन्हें एक पुरुष पदाधिकारी समझा रहे हैं कि बिल्कुल ठडे दिमाग से काम करियेगा. महिला मतदान कर्मी तपाक से कहती है कि सीओ महेंद्र कुमार ने इतना ट्रेनिंग दे दिया है कि गड़बड़ाने का सवाल ही नहीं है.
इस बूथ में तीन महिला सुरक्षाकर्मी भी हैं जो अपनी ड्यूटी में तैनात हो गयी हैं. इसी बीच बूथ एजेंट पहुंचने लगते हैं. वे लोग भी मतदान कर्मियों को बताते हैं कि यहां सब कुछ शांति से होता है. 6 बजे मॉकपोल हो जाता है. तैयारियां पूरी. 6:30 बजे से मतदाता पहुंचने लगते हैं. धीरे-धीरे लाइन लगने लगती है. ठीक 7 बजे वोटिंग शुरू हो जाता है.
पहला व्यक्ति वोट देकर बाहर निकलता है तो लोग बोलते हैं कि बधाई हो. दूसरे नंबर पर छतरबगीचा निवासी एक शिक्षिका वोट डालती हैं. इसी बीच वोट डालने विशेष रुप से पहुंचे व्यवसायी हनुमान राजगड़िया वोट डालते हैं. एक युवा जो पोलिंग एजेंट भी है वह बगैर लाइन के वोट डालने का प्रयास करता है तो कतार में लगे बिनू सेठ से उसकी झड़प हो जाती है. कतार में खड़े सुधीर अग्रवाल दोनों को शांत कराते हैं और वहां खड़े पत्रकार से फोटो खींचने का भी आग्रह करते हैं.
इसी बीच उसरुलाइन ट्रेनिंग कॉलेज की शिक्षिकाएं कतार में लग जाती हैं और आगे खड़े लोग मतदानकर्मियों को काम में तेजी लाने का आग्रह करते हैं. कतार में खड़े लोग खाली समय में जीत-हार के भी दावे करते हैं. व्यवस्था को लेकर लोग संतोष व्यक्त करते हैं. इस बूथ मे मतदाताओं की कुल संख्या 867 हैं. यहां महिला 445 एवं पुरुष 423 हैं. इसी बीच पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचती है और खैरियत पूछ कर लौट जाती है.