17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल में रात्रि सेवा ठप, सहियाओं ने कराया प्रसव

सिसई: रेफरल अस्पताल सिसई में इलाज की व्यवस्था की रविवार की रात को पोल खुल गयी. अस्पताल में न एक चिकित्सक थे, न कोई कर्मी. रात भर अस्पताल के इमरजेंसी व प्रसव रूम में ताला लटका रहा, जबकि अस्पताल में प्रसव के लिए दो महिला भरती थी. रात में दोनों गर्भवती महिला प्रसव वेदना से […]

सिसई: रेफरल अस्पताल सिसई में इलाज की व्यवस्था की रविवार की रात को पोल खुल गयी. अस्पताल में न एक चिकित्सक थे, न कोई कर्मी. रात भर अस्पताल के इमरजेंसी व प्रसव रूम में ताला लटका रहा, जबकि अस्पताल में प्रसव के लिए दो महिला भरती थी. रात में दोनों गर्भवती महिला प्रसव वेदना से तड़पने लगी.

महिलाओं को तड़पता देख कर सहिया कंदइन उराइन से देखा नहीं गया. उसने जोखिम उठाते हुए दोनों महिला का प्रसव खुद कराया. इसका साथ सहिया सुमन देवी ने दिया. मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड भाजपा महिला मोरचा अध्यक्ष हेमा गुप्ता सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंची. सीएस जेपी सांगा को मोबाइल फोन पर वस्तु स्थिति की जानकारी दी. सीएस ने अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मियों को तुरंत आगाह किया, तो 12 बजे रात कुछ महिला स्टाफ महिला वार्ड पहुंची, तब तक दोनों महिला का प्रसव हो चुका था. भाजपा नेत्री हेमा गुप्ता, सुनयना देवी, पूनम केसरी, मंजू देवी व सुजाता देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि रेफरल अस्पताल सिसई में स्वीकृत पद के अनुसार आठ चिकित्सक पदस्थापित हैं, पर एक भी चिकित्सक नहीं रहते हैं.

चिकित्सा प्रभारी नमिता आशावंती लकड़ा, डॉ सीमा सांगा मातृत्व अवकाश में हैं. डॉ नंदकिशोर तिर्की पीजी कोर्स में, डॉ अजीत कुमार पीजी कोर्स व डॉ रचित भूषण बीमारी की छुट्टी में है. इसके अलावा तीन चिकित्सक भरनो से प्रतिनियोजित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें