24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया

लोहरदगा: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महिला महाविद्यालय के सभागार में हुआ. सम्मान समारोह में लगभग 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माटी कला बोर्ड के चेयनमैन श्रीचंद प्रजापति, एसडीओ राज महेश्वरम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, […]

लोहरदगा: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महिला महाविद्यालय के सभागार में हुआ. सम्मान समारोह में लगभग 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माटी कला बोर्ड के चेयनमैन श्रीचंद प्रजापति, एसडीओ राज महेश्वरम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल शमीमा खातून, अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर इंद्रजीत भारती, मंजूरमती उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल मदन मोहन पांडेय, एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव,शहर के युवा व्यवसायी दिनेश अग्रवाल, अनुप दास, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मौजूद थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त करनेवालों में रश्मि साहू, सरस्वती कच्छप, तनु महतो, चंचला खुशी, नम्रता बाखला, विशांत उरांव, कृत कुमार, उपेंद्र महतो, संगीता उरांव, एलिस तिग्गा, ऋतिका मिश्रा, प्रवीण कुमार यादव, प्रिया शर्मा शांडिल्य, राज किशोर सन्नी, ऋषिक घोष, श्रुती गर्ग, शुभम कुमार सिंह, विक्की कुमार खाखा, कुश कुमार, आनंद वर्मन, साक्षी वंसल, शालिनी बंसल, सौरव कुमार गुप्ता, मयंक चितौड़ा, रूमा राज, मुस्कान कुमारी, कोमल सिन्हा, विशाल कुमार, निधि कुमारी, प्रित कुमार, सुप्रीति कुमारी, प्रेरणा पान, राजश्री गुप्ता,तनवीर आलम, आएशा हसन, क्वींसी आनंद, अदिती प्रकाश, आदित्य मुकुंद, अनीश राज, चंचला खुशी, गीतांशा, हर्ष प्रतीक, कृष्णा केडिया, मनस्वी विद्यार्थी, पूजा कुमारी, सुजाता देवघरिया, अंशु गिरी, अपराजिता पुजारी, मुस्कान थापा, स्नेह लता प्रसाद, मेधा साहू, प्रतिमा ठाकुर, रिया श्रीवास्तव, तंजिला इफत,जेबा तसफिन, हर्ष राज, हर्षित जायसवाल, प्रतिक प्रजापति, पुष्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुस्कान परवीन, साक्षी गोयल, राहत परवीन, अमन कुमार राम, अविना परवीन, प्रिया प्रजापति, दीपा कुमारी राम, अंकिता गोयल, सुमन टोप्पो, तीषा वर्मा, ज्योति कुमारी मित्तल, श्रेया सिंघल, चंचल मेहता, स्वाती कुमारी साहू, अभिषेक कुमार, तराना खातून, शिवानी बाखला, डॉली कुमारी, सिनी ठाकुर, ऋतु कुमारी खत्री, चंदा साहू, शिखा शर्मा, चिंतन यादव, करीना परवीन, शाहजहां परवीन, नम्रता बाखला, सुप्रिया मिंज, पूनम टोप्पो, मुस्कान अग्रवाल, विकास कुमार साहू, मो आदिल, अलिना सब्बा, निशांत परही, सृष्टि ओझा, राजेश कुमार साहू, संजीता अंजनी खाखा, तहसीन परवीन, तरन्नुम खातून, शाहिन नाज, गौरव सिंह, प्रियंका कुमारी, उमा कुमारी, सरस्वती कुमारी, नमीरा साबा, वसीर अंसारी, एस साबा, रेश्मी रानी, फरीन अली, प्रदीप कुमार गिरी, प्रतिक कुमार साहू, अंजूला कुजूर, सुजित साहू, रेशमा पन्ना, सुजित कुमार साहू, सुप्रिया कुजूर, प्रतिभा भगत, पूनम कुमारी, ऋषिक घोष, पल्लवी सिंह, जया गुप्ता, श्वेता साहू, हर्ष राज, पुष्पा कुमारी, साक्षी कुमारी तांती, अलिसा सिद्दकी, स्नेहलता प्रसाद, दिलीप उरांव, प्रियंका महतो, उमा कुमारी, प्रीति किरण एक्का, पंकज कुमार राम, रोहिणी वर्मा सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपी कृष्ण कुंवर ने दिया. संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश प्रसाद द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के विनोद कुमार ने तथा अतिथियों का स्वागत परीक्षित जायसवाल, जितराम उरांव ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डाॅ प्रमोद पुजारी, स्नेह कुमार, अधिवक्ता गौतम देवघरिया, उपेंद्र प्रसाद, रामविलास सिंह, सतीश शाहदेव, राजकुमार वर्मा, नवीन कुमार टिंकू, विनोद अग्रवाल, खदिजा खातून, सैमू आरा, सुनैना देवी, प्रतिभा भगत, एसबीआइ के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें