चंदवा(लातेहार) : बोदा गांव स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी-2) के जवान विक्रांत कुमार (पुलिस नंबर 589) ने बुधवार को डय़ूटी के दौरान अपनी राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक के लिए वह संतरी डय़ूटी पर तैनात था. दोपहर 2.10 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी. साथी जवान अलर्ट हो गये. कुछ देर बाद जवानों ने देखा कि विक्रांत अपने मोरचा पर लहूलुहान गिरा पड़ा है. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस संबंध में चंदवा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
अंत्यपरीक्षण के बाद शव उसके पैतृक गांव भेंडरा (नावाडीह) बोकारो भेजा जायेगा. साथी जवानों ने बताया कि विक्रांत ने दो दिन पहले होली का पर्व हंसी-खुशी के साथ मनाया था.