चंदवा : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के बहेरा बिशुनपुर निवासी छोटेलाल मुंडा (28) व आजादी कुमारी (चार) टोरी रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-हटिया-पठानकोट (डाउन) एक्सप्रेस की चपेट में आने से घायल हो गये. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं. सोमवार को हुए इस हादसे में छोटेलाल का बायां पैर व आजादी का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया.
आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना उनके परिवार वालों को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों चुनार रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर टोरी स्टेशन आने हेतु जम्मूतवी-हटिया-पठानकोट (डाउन) एक्सप्रेस में सवार हुए थे. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर आयी. उतरने के क्रम में दोनों पटरी पर जा गिरे.