चंदवा : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के मौके पर बुधवार को रामनवमी का त्योहार शहर समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही लोग घरों में पूजा-पाठ में लगे थे. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. पूजन के बाद घर-घर में महाबीरी झंडे लगाये गये. शहर समेत मोहल्लों की सड़कों के किनारे लगे महाबीरी झंडे की शोभा देखते ही बन रही थी. पूरे दिन भक्तिमय माहौल रहा. नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर में श्री रामनवमी के मौके पर विशेष अनुष्ठान किये गये. रेलवे कॉलोनी स्थित महाबीर मंदिर, शुक्र बाजार महाबीर मंदिर समिति, सरोजनगर स्थित श्री राम-दरबार, पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्रीराम चौक, देवी मंडप चंदवा समेत अन्य देवालयों में अनुष्ठान संपन्न कराया गया.
प्रसाद वितरण किया गया. बुधवार की दोपहर बाद विभिन्न गांव के लोगों ने महाबीरी झंडे के साथ भव्य जुलूस निकाला. बुध बाजार स्थित शिव मंदिर के बाद सभी नेताजी सुभाष चौक पहुंचे. कुजरी-कामता की ओर से आने वाले राम भक्त यहां जमा हुये. झंडा मिलान के बाद युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाये. जय श्रीराम-जय हनुमान से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा. यहां से निकली शोभायात्रा मेन रोड होते देवी मंडप परिसर पहुंची. परिक्रमा के बाद शोभा यात्रा समाप्त हुई. लोगों ने देवी से सुख-समृद्धि की कामना की.
पैर छूकर बड़ों का आर्शिवाद लिया. इस बीच पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जुलूस के दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया गया था. पूर्व के इतिहास की तरह चंदवा में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार संपन्न हुआ. पूरे कार्यक्रम में देवी मंडप समिति व युवा भारत का जोरदार योगदान रहा. देवी मंडप में पं शारदानंद पाठक उर्फ रावण बाबा ने पूजन संपन्न कराया. देवी मंडप परिसर में बुधवार शाम युवा भारत की ओर से शस्त्र प्रदर्शनी, अखाड़ा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
गली-गली गूंजा जय श्रीराम
श्री रामनवमी के मौके पर पूरे बाजार में महाबीरी पताका लहरा रही थी. श्रीराम जानकी दरबार सरोज नगर, धोबी टोला महाबीर समिति व शुक्र बाजार महाबीर समिति के तत्वावधान में आकर्षक झांकी बनायी गयी थी. श्री रामचरित्र मानस व श्री हनुमान चालिसा पाठ की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया था. जुलूस में शामिल राम भक्तों के सेवार्थ विभिन्न संगठनों ने पेयजल व शरबत का स्टॉल लगाया. जायंटस ग्रुप ऑफ चंदवा ने पानी बॉटल व शेक बांटा.
वहीं अंजुमन-इस्लाहुल मुसलमिन कमेटी चंदवा, तैलिक साहू समाज, साईं नाथ क्लब, फूटपाथ विक्रेता संघ-नवयुवक संघ, मां उग्रतारा सेक्रेट हर्ट, एंबीशन कंप्यूटर समेत समितियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद व शरबत पिलाया. सनातन धर्मावलंबियों ने 11 मन लड्डू का भोग चढ़ाया. इसे श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया.