Advertisement
स्वतंत्रता सेनानियों की कुरबानी याद रखने की जरूरत : हरिकृष्ण
लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि देश को आजादी उन अमर शहीदों की बदौलत मिली, जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए कुरबान कर दिया है. ऐसे अमर स्वतंत्रता सेनानियों की लौ सदा अपने दिल में जलाये रखने की आवश्यकता है. शहीद नीलांबर व पीतांबर ने वर्ष 1857 की लड़ाई में अपनी […]
लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि देश को आजादी उन अमर शहीदों की बदौलत मिली, जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए कुरबान कर दिया है. ऐसे अमर स्वतंत्रता सेनानियों की लौ सदा अपने दिल में जलाये रखने की आवश्यकता है. शहीद नीलांबर व पीतांबर ने वर्ष 1857 की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. हमें उन दोनों भाइयों के सपनों को पूरा करना है. आज भी उनके सपनों के भारत का निर्माण नहीं हुआ है. विधायक श्री सिंह सदर प्रखंड के कोने गांव में अमर शहीद विश्वनाथ शाहदेव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित अमर शहीद पीतांबर जयंती समारोह सह किसान मेला को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. कोने सीआरपीएफ पिकेट के उपाधीक्षक चेतन टालोटकर ने कहा कि शहीदों के अरमानों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है. उनके बलिदान को हमेशा अपने दिलों में रखना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजमणी प्रसाद ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है. हमें शहीदों का सम्मान करना चाहिए. मंच का संचालन कोमल खरवार ने किया.
इस मौके पर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार, नीलांबर पीतांबर के प्रपौत्र रामनंदन सिंह, विकास भारती के धनंजय कुमार, पूर्व जिप सदस्य रामदेव सिंह, देव मोहन सिंह, नंदकिशोर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement